कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान

0

पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर बनाई गई रणनीति

टीकाकरण हेतु चलाया जाएगा व्यापक जागरूकता अभियान

माननीय पंचायत प्रतिनिधि प्रशासन का अभिन्न अंग हैं। उनके पास वित्तीय एवम प्रशासनिक शक्तियां हैं। उनसे हमारी अपेक्षा है कि सरकारी कार्यक्रमो को सफल बनाने ने अपना योगदान अनिवार्य रूप से दें। यह बातें आज उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण अभियान से संबंधित ऑनलाइन बैठक के दौरान कही।

उल्लेखनीय है कि अगले 15 दिनों में जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी रोगी व्यक्तियों को कोविड-19 प्रतियोगी टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निदेशानुसार 20 एवं 21 मार्च, 23 एवं 24 मार्च तथा 26 एवं 27 मार्च को पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जाना है। साथ ही निर्धारित विशेष टीकाकरण अभियान के अलावा 19 मार्च से अगले आदेश तक जिले में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जाएगा।

अभियान में सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों की सहभागिता है अनिवार्य

बैठक के दौरान उन्होंने सभी माननीय मुखिया से कहा कि जिस प्रकार कोविड से लड़ाई में आपने पूर्व में अपनी भूमिका का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है, उसी प्रकार वर्तमान में सबकी सुरक्षा हेतु इस विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान भी लाभुकों को जानकारी देने एवं उन्हें टीकाकरण केन्द्रों तक पहुचाने के कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही सहिया बहनों को हरसंभव मदद प्रदान करें।

टीकाकरण से संबंधित सटीक जानकारी आमजनों तक पहुचाएं- उपायुक्त

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण के सहयोग से अभियान को सफल बनाना है। अतः इस अभियान से संबंधित पूर्ण जानकारी सभी तक पहुचाएं। टीकाकरण केन्द्रों की सटीक जानकारी सभी को उपलब्ध कराएं एवम संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी आमजनों को उपलब्ध कराएं।

सहिया बहनों को दिया जाएगा इंसेंटिव- उपायुक्त

उन्होंने बताया कि हमारी सहिया बहने दिन-रात कड़ी मेहनत करती हैं। इस अभियान में भी इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। योग्य लाभुकों को टीकाकरण से संबंधित पूर्ण जानकारी देना तथा उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर लाकर टीका लगवाना उनकी जिम्मेदारी है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करते हेतु समय समय पर उन्हें प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में भी टीकाकरण विशेष अभियान के दौरान सभी सहिया बहनों को प्रोत्साहित करने हेतु इंसेंटिव की राशि देने का निर्णय लिया गया है। कार्य के आधार पर उन्हें इंसेंटिव की राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।

अपील- अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुच लगवाएं टीका

उपायुक्त ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोगी व्यक्तियों से अपील किया है कि सभी की सुविधा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान लगभग सभी पंचायतों में टीकाकरण केंद्र बनाया जा रहा है। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है। अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निशुल्क टीका लगाया जाएगा।

ऑनलाइन बैठक में सभी पंचायतों के माननीय मुखियागण, उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ० राजकुमार सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ विकास राणा, जिला सहिया समन्वयक, सहिया साथी, सभी बीटीटी, डीपीसी, डीपीएम, डीएमएफटी पीएमयू के श्री शुभम सिंघल, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *