कोविड-19 मरीजों के उपचार पर दिया गया प्रशिक्षण

0

कड़ी मेहनत से पॉजिटिविटी रेट को 0.5% से शून्य तक लाना है – उपायुक्त

आपदा की घड़ी में सहयोग करने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को दिया धन्यवाद

मरीजों का कुशलक्षेम पूछने के उपायुक्त करेंगे आइसीयू का दौरा

कोविड-19 मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम, जीएनएम के सहयोग से जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिविटी रेट को कम करके दिखाया है। हम सब मिलकर 30 लाख लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। हर कोरोना वारियर की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए सर्वोपरि है। सबको मिलकर पॉजिटिविटी रेट को 0.5% से 0% तक लाना है। उक्त बातें उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने मंगलवार को कोयला नगर स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सामुदायिक केंद्र में कोविड-19 रोगियों के उपचार पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन सहित चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी डॉक्टरों ने बिना रुके थके लगातार काम किया है। जिसके लिए जिला प्रशासन उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है। जिला प्रशासन सभी फ्रंटलाइन कोरोनावायरस की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

उपायुक्त ने कहा कि आगामी 15 अक्तूबर से पुनर्निर्मित कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) को शुरू किया जाना है। उन्होंने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड केेे निदेशक (कार्मिक) श्री एमवीके राव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना 18 दिन में पुनर्निर्मित अस्पताल का कार्य पूरा करना संभव नहीं था। आपदा की घड़ी में बीसीसीएल ने सीएसआर मद से जिला प्रशासन को बहुत सहयोग प्रदान किया है। कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 30 बेड के आधुनिक आइसीयू के साथ प्रथम तल पर 40 बेड का नन-आइसीयू सेंटर बनाया गया है। वहां ऐसे आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिससे मरीज भी स्वस्थ होंगे तथा चिकित्सक भी सुरक्षित रहेंगे।

उपायुक्त ने सेंट्रल अस्पताल के लिए पदस्थापित सभी चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ से आपदा की घड़ी में सहयोग करने तथा त्योहार के समय छुट्टी नहीं लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर मरीजों को सेवा करनी है। कहा आइसीयू में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछने के लिए आइसीयू का दौरा भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने डेढ़ माह की अल्प अवधि में 100 बेड से 9 अस्पताल में एक हजार बेड तैयार कर लिए। जिला प्रशासन द्वारा मरीजों को महंगी से महंगी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि त्योहार के बाद एक से डेढ़ माह तक स्थिति पर पैनी नजर रखनी है। इससे हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ यूके ओझा, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ मृत्युंजय ने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्री चंदन कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक श्री एमवीके राव, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री नितिन कुमार, श्री शुभम सिंघल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के श्री संजय कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *