कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान
11,560 लाभुकों ने लगवाया 120 केन्द्रों पर टीका
आज जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान 120 केंद्रों पर 11,560 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया।
इस संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केन्द्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज कुल 120 टीकाकरण केंद्रों पर 45 से अधिक उम्र के 11560 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।
नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने की अपील
उपायुक्त ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों से अपील की है कि सभी की सुविधा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है। स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं।
उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीका लगाया जा रहा है।