कौशल विकास के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराएं – डीडीसी

0

गोडडा 12 जून                  

संवाददाता   

समाहरणालय स्थित सभागार में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में कौशल विकास से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई ।बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रवासी मजदूरों के लिए कौशल विकास के अंतर्गत रोजगार मुहैया कराने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में प्रवासी मजदूरों को जिले में चलाए जा रहे हैं स्वयं सेवी संस्था के अंतर्गत बांस उद्योग, अगरबत्ती उद्योग एवं अन्य छोटे.छोटे उद्योग धंधे से जोड़ने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया। बैठक में नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए छोटे.छोटे उद्योग मे रोजगार मुहैया कराने हेतु क्लस्टर का निर्माण कर उन्हें रोजगार से जोड़ने की जानकारी दी गई ताकि अधिकांश परिवारों को रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण देकर भी उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। बैठक में जिले में कृषि उद्योग को बढ़ावा देने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों से भी राय ली गई ताकि गरीब असहाय किसान को मदद पहूॅचाने तथा जिले में अन्य संस्थाओं की मदद से कौशल विकास के क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार के क्षेत्र में जोड़कर स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया गया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, अदानी फाउंडेशन के अधिकारी एवं कौशल विकास से जुड़े सेंटर अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *