क्रशर संघ का प्रतिनिधिमंडल झरिया विधायक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद जिला क्रशर संघ का प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य में खनन पट्टे के नवीनीकरण को लेकर झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह से उनके आवास में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की कि झारखंड राज्य में दस साल के लिए खनन पट्टा दिया जाए। क्रशर संघ के श्री जगदीप अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में 31 मार्च 2020 को ही खनन पट्टे का समय खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीस वर्षो का खनन पट्टा दिया गया है। उन्होंने पूर्ववर्ती झारखंड सरकार के नियम को भी बदलने की मांग की है।
झरिया कांग्रेस विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वो उनकी बातों को माननीय मुख्यमंत्री जी के पास रखेंगी एवं जल्द से जल्द राज्य में खनन पट्टे के नवीनीकरण के लिए प्रयास करेंगी।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री जगदीप अग्रवाल, सुमित घोष, जगदीश सिंह, महेन्द्र सिंह, राम केशर महतो, प्रवीण लोढा, मिठू अग्रवाल, गुलशन सिंह, मिनी, मुकेश एवं विधायक प्रतिनिधि सुरज सिंह उपस्थित थे।