क्वारंटाइन केंद्रों में भोजन बनाने वाले को भुगतान
गोड्डा कार्यालय
पथरगामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आज विप्रो आईटी बेस्ट कंपनी के सौजन्य से प्रदान संस्था के बैनर तले प्रखंड के सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखे गए प्रवासी मजदूरों को भोजन व्यवस्था मुहैया करने वाले 56 महिला एवं पुरुषों को प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद ने चेक के माध्यम से सहयोग राशि का भुगतान किया गया।मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन में रखने के लिए बोहा, खरियानी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रानीपुर, कोरका घाट ,लौगांय ,रूपुचक, बेलसर, महेशलिट्टी, तरडीहा, मांछीटांड़, कोहवारा, गंगटाकला गाॅव में क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया गया था।बताया गया कि केंद्रों में रखे गए प्रवासी मजदूरों को अपने सहयोगियों के साथ भोजन बनाकर खिलाने वाले कुल 56 लोगों को रोजाना एक सौ चालीस रूपये प्रति मजदूर के हिसाब से सहयोग राशि का भुगतान किया गया। मौके पर प्रदान संस्था के मनीष पांडे ,भोलू बैनल,महेश लिट्टी पंचायत की मुखिया लिलीसी हेंब्रम आदि मौजूद थे।