खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने को लेकर उपायुक्त को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद में पिछले कुछ महीने से हर क्षेत्रों में दुकानों एवं गोदामों में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।आपराधिक घटनाओं को रोकने और त्वरित उद्भेदन के लिए सरकार के तरफ से लगाये गए सीसीटीवी कैमरे बहुत ही तक मददगार होते हैं लेकिन पिछले कई महीनो से कई कैमरे खराब हो गए हैं। उन्हें ठीक करने वाली एजेंसी भी सरकारी आदेश का इंतजार कर रही है। पिछले महीने करकेंद में ट्रांसपोर्टर के यहां से लाखों के सामान चोरी होने के बाद भी करकेंद मोड़ पर लगे खराब पडे सरकारी कैमरे को अबतक ठीक नहीं किया गया है।आज इसी संदर्भ में जीटा के सचिव श्री उमेश हेलिवाल ने धनबाद के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त को पत्र लिखकर खराब पड़े कैमरों को ठीक करने के आदेश देने की गुजारिश की है।साथ ही साथ धनबाद के सभी खराब पड़े सरकारी कैमरों को जल्द से जल्द ठीक करने की जरूरत है। हर जगह लगे कैमरों के ठीक होने से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखकर अंकुश लगाया जा सकता है।