खुली और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के ज़रिए 500 खनन खण्ड उपलब्ध कराए जाएंगे : प्रह्लाद जोशी
खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सरकार जल्द खनन क्षेत्र में सुधार करेगी जिससे उद्योगों को बहुत फायदा होगा। एक वेबिनार को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने निवेशकों, अन्वेषकों और खनिकों से कहा कि वे भारतीय खनन क्षेत्र में उपलब्ध व्यापक अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन, वन्य और पर्यावरण संबंधी मंजूरी जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा और एक निश्चित अवधि में कानून के अनुरूप उचित कार्यवाही की जाएगी। श्री जोशी ने यह भी बताया कि खुली और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के ज़रिए पांच सौ खनन खण्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र आय और रोजगार के अवसरों का सृजन करने और देश को मजबूत बनाने में सक्षम है।
श्री जोशी ने बताया कि इस क्षेत्र ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश के सकल घरेलू उत्पाद में चार लाख दस हजार करोड़ रुपये का योगदान दिया और लगभग एक करोड़ दस लाख लोगों को रोजगार दिया। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष साढ़े पांच करोड़ लोगों की आजीविका इस क्षेत्र पर निर्भर होती है। श्री जोशी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा, पारदर्शिता और निजी क्षेत्र की भागीदारी से, आनेवाले समय में खनन उत्पादन बढ़ेगा।