खुलेआम छोटे सिलिंडर में गैस भरे जाने के व्यवसाय के लिए गाइडलाइन बनाने को लेकर उपायुक्त को पत्र

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में कुकुरमुत्ता की तरह बढ़ते हुए एक व्यवसाय जो प्रतिबंधित है और जो हर चौक चौराहे एवं तंग गलियों वाले बाजार क्षेत्र में नजर आता है वह है ठेले खोमचे वाले व्यवसायियों के लिए बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भर कर देना। इस सिलिंडर का उपयोग हर जगह हो रहा है जो हर समय बड़े हादसे को निमंत्रण देता रहता है। इस मुद्दे को लेकर धनबाद के समाजसेवी और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल कर इस तरह के व्यवसाय को चलाने वालों के लिए एक गाइडलाइन बनाकर व्यवसाय करने की इजाजत देने का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सभी घरेलू गैस सप्लाई करने वाली कंपनियां पांच किलो गैस वाली सिलिंडर बनाती है जो कंपनी ही सप्लाई करती है। उस सिलिंडर को सार्वजनिक रूप से व्यवहार करने की इजाजत है लेकिन लोग बड़े घरेलू सिलेंडर से पाइप के द्वारा छोटे सिलेंडर में भरा जाता है जिसमें गैस लिकेज होता है जो कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकती है।

उन्होंने इस संदर्भ में पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, झारखंड, वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद, नगर आयुक्त, धनबाद एवं सदर अनुमंडल दंडाधिकारी, धनबाद को इसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *