गया ओवरब्रिज के मरम्मत के प्रति सरकार की उदासीनता को लेकर प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री को ट्वीट

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर धनबाद शहर जिसकी शहरी आबादी पंद्रह लाख है लेकिन आज भी शहर में यातायात व्यवस्था व्यवस्थित नहीं है। आज शहर में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने की जरूरत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। धनबाद की लाइफलाईन कही जाने वाली सड़क पर गया पुल के नाम से धनबाद का एकमात्र ओवरब्रिज की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। कभी भी वहाँ बड़ी हादसा हो सकती है।
विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर कई सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के लोगों द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इसके रखरखाव के बारे में बताया गया है। पर पता नहीं स्थानीय प्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है।
आज इसी संदर्भ में आजसु महानगर अध्यक्ष एवं बरवाअडडा चैंबर के सचिव श्री पप्पू सिंह ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को ट्वीट कर इसे तत्काल मरम्मत कराने के लिए संबंधित विभाग को आदेश जारी करने को कहा है ताकि किसी तरह के अन्होनी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *