गरीब कल्याण रोजगार योजना कार्यक्रम का प्रशिक्षण
गोडडा कार्यालय
ग्रामीण विकास ट्रस्ट.कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरीय वैज्ञानिक.सह. प्रधान डा0 रविशंकर तथा पशुपालन वैज्ञानिक डा0 सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। उनके द्वारा प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि मुर्गीपालन गरीब प्रवासी श्रमिकों के लिए स्वरोजगार करने का अच्छा साधन है। कार्यक्रम में मुर्गी पालन पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वरोजगार पाने का मुर्गी पालन एक अच्छा विकल्प बन सकता है तथा मुर्गी पालन का व्यवसाय प्रवासी श्रमिकों के लिए स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है कार्यक्रम में प्रवासी श्रमिकों को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मौके पर डा0 सूर्यभूषण, डा0 हेमन्त कुमार चौरसिया, डा0 अमितेश कुमार सिंह आदि वैज्ञानिक गण के अलावा प्रवासी श्रमिक उपस्थित थे।