गांधी नगर दुर्गा पूजा समिति गठित

0

गांधी नगर दुर्गा पूजा समिति गठित

गोडडा कार्यालय                                  

स्थानीय गाँधीनगर दुर्गापूजा समिति का आज सर्वसम्मति से पुनर्गठन कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नव गठित समिति में  अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, गौतम पंडित सचिव व अजय कुमार उर्फ देवानंद कोषाध्यक्ष चुने गए वहीं समिति में विनय पंडित उर्फ विक्रम को उपाध्यक्ष, चंदन सिंह को उपसचिव, उदेश्वर पंडित को उपकोषाध्यक्ष जबकि सत्यकाम राहुल, कमलदेव प्रसाद सिंह, बलराम यादव, अजय यादव  और बैजू यादव को कार्यालय मंत्री का पदभार सौंपा गया। मन्दिर प्रांगण में आहूत बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय यादव ने समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूर्गा पूजा प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देश एवं कोविड को देखते हुये किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *