गार्डर के क्षतिग्रस्त होने से पेरिस लदा ट्रेलर सड़क के बीचो बीच फंसा
धनबाद : शहर के अति व्यस्ततम सड़क एनएच 32 श्रमिक चौक के समीप गया पुल मे बुधवार की सुबह पेरिस लदा हुआ ट्रेलर फंस गया। जिसके वजह से धनबाद-गया रेलखंड को सुरक्षित रखने के लिए गया पुल के पहले लगा हुआ गार्डर यानी बैरिकेड क्षतिग्रस्त हो गया। गार्डर के क्षतिग्रस्त होने से पेरिस लदा ट्रेलर सड़क के बीचो बीच फंस गया। जिसके बाद धनबाद-बोकारो-रांची सड़क मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। मालूम हो कि धनबाद*गया रेलखंड के रेलवे ट्रैक को सुरक्षित रखने के लिए गया पुल के दोनों तरफ रेलवे ने गार्डर लगा रखा है। जिससे ऊंचाई वाली ओवरलोडेड गाड़ियां पुल को पार नहीं कर सकती है। ऐसे में टेलर जोकि ओवरलोड था, वह गार्डर में फंस गया।
जिससे गार्डर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। छतिग्रस्त रेलवे गार्डर को मरम्मत करने की तैयारी चल रही है। वही ट्रेलर को भी हटाने का प्रयास जारी है।