गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिर्पोट
जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी बाजार के बीचो बीच बन रहे पुलिया में घटिया निर्माण की शिकायतें सामने आ रही है। एनएच 114 ए मैं बन रहे पुलिया में सीमेंट बालू एवं कंक्रीट का रेसियो सही नहीं दिया जा रहा है। संबंधित विभाग के कनीय अभियंता की देखरेख में हो रहे काम में एक धामा सीमेंट दो धामा बालू तथा चार धामा गिट्टी दिया जा रहा है। इस बाबत जब कनीय अभियंता से पूछा तो सफेद झूठ बोलते हुए कहा कि निर्माण कार्य नियमानुसार ही हो रहा है। मालूम हो कि यह पुलिया पिछले 4 माह से टूटा रहने के कारण दुमका से देवघर का संपर्क कटा हुआ है। साथ ही समय पर काम ना होने से बसों का परिचालन इस मार्ग से नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलेआम घटिया निर्माण कार्यों को लेकर पब्लिक भी आपत्ति जाहिर कर रही है।