गुरुवार को 100 केन्द्रों पर चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

0

कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 को जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान 100 केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया जाएगा।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केन्द्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है।

नियमित रूप से संचालित केंद्र

सदर अस्पताल धनबाद, पुलिस लाइन, एसएनएमएमसीएच, केंद्रीय अस्पताल बीसीसीएल, प्रमंडलीय रेलवे अस्पताल, आईकॉन क्रिटिकल केयर, प्रगति मेडिकल, राज क्लिनिक, जसलोक अस्पताल, अशर्फी अस्पताल, सनराइज अस्पताल, तनमन क्लिनिक, जालान अस्पताल, पाटलिपुत्र अस्पताल, जिम्स हॉस्पिटल, पार्क क्लीनिक, जगन्नाथ अस्पताल, जीवन मेडिकल, चौधरी नर्सिंग होम, नामधारी अस्पताल, सर्वमंगला नर्सिंग होम, ऋषभ हेल्थ केयर, झारखंड डायबिटीक एंड आई सेंटर, अविनाश हॉस्पिटल, धनबाद नर्सिंग होम एवं चक्रबर्ती नर्सिंग होम।

प्रखंड/अंचल एवं पंचायत स्तर पर स्थापित विशेष केंद्र

धनबाद अंचल में सियालगुदरी, केंदुआ सत्संग भवन, यूपीएचसी भूली शिवपुरी, पुराना बाजार, भगाबान्ध, बरमसिया, गोधर काली मंदिर, जोगता, मटकुरिया, आइएसएम, यूपीएचसी कनकनी एवं सीसीडब्ल्यू सरायढेला।

निरसा अंचल में बेनागोरिया 2, बेनागोरिया 1, पान्ड्रा, कलियासोल, पिंडराहाट, डुमरिया, शिवली बाड़ी मध्य, बाँदा पश्चिम, चिरकुंडा, रंगामाटी, शासनबेड़िया, खुशरी, आंखद्वारा, डूमरकुंडा, आमकुडा, गोपालपुरा एवं सीएचसी निरसा।

टुंडी प्रखंड में कटनिया, गढ़ रघुनाथपुर, मनियाडीह, मैरणवाटांड, कमारडीह, राजाभीठा, एचएससी रामपुर, सुंदरपहाड़ी, जताखुंटी एवं सीएचसी टुंडी।

तोपचांची प्रखंड में मदैडीह, रामकुंडा, मतारी, हरिहरपुर, एपीएचसी गोमो, सिंगदाहा एवं सीएचसी तोपचांची।

बाघमारा अंचल में सिनीडीह, मधुबन, महेशपुर-2, बाँसजोड़ा एवं सीएचसी बाघमारा।

बलियापुर अंचल में सिन्दूरपुर, दूधिया, बिरसिंहपुर, बिरसिंहपुर विद्यालय, कुसमाटांड, गुलुडीह, धांगी एसीसी सिंदरी एवं सीएचसी बलियापुर।

गोविंदपुर प्रखंड में उदयपुर, आसनबनी-2, भीतिया, एचडब्लूसी खड़काबाद एवं सीएचसी गोविंदपुर।

झरिया अंचल में सहरपुरा, राजबाड़ी, डिगवाडीह, बरारी, गुजराती उच्च विद्यालय झरिया, लोदना उच्च विद्यालय, बीसीसीएल अस्पताल सुदामडीह, चासनाला एवं सीएचसी झरिया।

अपील- अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुच लगवाएं टीका

उपायुक्त ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों से अपील किया है कि सभी की सुविधा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है। अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निशुल्क टीका लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *