गुरु अर्जन देव जी के शहादत को समर्पित आज की सेवा


मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे देश में लाॅकडाउन की वजह से पूरा देश अजीब सी हालात से गुजर रहा है । हर जगह अफरा तफरी मची हुई है । हर कोई अपनी जिंदगी को लेकर डरा हुआ है। झारखंड में लाॅकडाउन 4.0 में लोगों को बहुत ज्यादा छुट नहीं दिया गया है इसकी वजह से अभी भी आमजन एवं प्रवासी मजदूरों को भोजन सर्व सुलभ उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । इन्हीं आमजन, प्रवासी मजदूरों, बेघर गरीब एवं असहाय लोगों के लिए पिछले 60 दिनों से हमेशा की तरह आज भी धनबाद के राम-रहीम की जोड़ी के रूप में मशहूर फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री सोहराब खान ने आज भी उस कार्यक्रम को जारी रखा । राम-रहीम के नाम से चर्चित समाज के लिए आदर्श इस जोड़ी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक कोशिश अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की” के अंतर्गत गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों को पिछले 60 दिनों से लगातार 500 लोगों की भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आज सिखों के 5वें गुरू अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर धनबाद स्थित छोटा गुरूद्वारा गुरूनानकपूरा के सरदार लाल सिंह जी, सरदार इंद्रजीत सिंह जी, सरदार सतपाल सिंह जी एवं सरदार हरवंश सिंह जी इस अभियान के सेवा स्थल कमलोदय भवन, गाँधी रोड में उपस्थित हुए और इंसानियत निभाने की 60 दिनों से लगातार चलाए जा रहे अभियान में शामिल हो कर उपस्थित लोगों को शर्बत पीला कर अपनी सेवा दी। उन सभी विशिष्ठ अतिथियों ने कोरोना संक्रमण काल के कोरोना योद्धाओं श्री अजय नारायण लाल एवं श्री सोहराब खान की पूरी टीम को इंसानियत धर्म को निभाने के लिए बधाई दी। उन्होंने जरूरतमन्दों के इस सेवा को सराहनीय बताया एवं उन्हें गुरू अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर शर्बत पीला कर सेवा करने का मौका देने के लिए आभार प्रकट किया । उन्होंने अजय नारायण लाल- सोहराब खान की जोड़ी को आज के समाज के लिए एक मिसाल कहा। आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में इन दोनों की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी ।