गुरु गोष्टी में दिये गये महत्त्वपूर्ण निर्देश

0

गुरु गोष्टी में दिये गये महत्त्वपूर्ण निर्देश
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
कजरा शिक्षांचल के सभागार में आयोजीत गुरु गोष्टी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा रंजना द्वारा शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
इसकी जानकारी देते हुए डा रंजना ने बताया कि स्पोर्टस एवं फिजीकल इजुकेशन के तहत बर्ष 2028-19 तथा 2019-20 मद की उपयोगिता जमा करने, प्रोजेक्ट प्रतियोगिता हेतु प्रर्दश के निर्माण करने के संबंध में 06 से 08 तक के बच्चों के मास्क उपलब्ध करने,विधालय में शिक्षकों को फ़ोटो चिपकाने,कोविड -19 के एहतियात संबंधित दिवार पर पेंटिंग कराने,फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया के पोर्टल पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कराने, आपदा प्रबंधन के फार्मेट को सावधानी पूर्वक अवलोकन कर पूर्ण रूप से भरकर सी आर सी सी के माध्यम से 06 मार्च 2021 जमा करने,ऐलवेंडाजोल की गोली सभी बच्चों को उपलब्ध कराने, विद्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं गुरु गोष्टी में प्रधान शिक्षक की अनिवार्य उपस्थित रहने आदि का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *