गुरूनानक कॉलेज की टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के क्वीज प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया, प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी ने 38वें एआईयू ईस्ट जोन युवा महोत्सव में ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया। इस बार कुल 18 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया | इसमें बीबीएमकेयू के गुरुनानक काॅलेज के छात्र छात्राओं की टीम को क्वीज प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया| आज उसी क्रम में बीबीएमकेयू परिसर में डीएसडब्लयू पुष्पा कुमारी ने मयंक तोमर को भी प्रशस्तिपत्र प्रदान कर शुभकामनाएं एवं आशीष दीं। ज्ञात हो कि मयंक तोमर सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी चेयरमैन सलाहकार सह राज्यस्तरीय सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह के पुत्र हैं।