गूगल ने देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए भारत में 75 हजार करोड रुपये के निवेश की घोषणा की
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने आज भारत के डिजिटीकरण कोष के लिए अगले 5 से 7 वर्षों में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। गूगल फॉर इंडिया इवेंट के अवसर पर संबोधित करते हुए श्री पिचाई ने कहा कि यह कदम भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में कंपनी के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इन निवेशों का जोर भारत के डिजिटीकरण के चार प्रमुख क्षेत्रों पर रहेगा। इससे हर भारतीय के लिए स्वयं की भाषा में सस्ती और सुलभ जानकारी मिलेगी, भारत की अनूठी जरूरतों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं का निर्माण होगा, डिजिटल परिवर्तन में लगे व्यवसायों को सशक्त बनाए जा सकेगा और शिक्षा और कृषि तथा स्वास्थ्य सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का लाभ उठाया जा सकेगा।