गोड्डा के प्रभावित इलाकों में ड्रोन कैमरा से निगरानी जारी
गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त किरण पासी ने आज जानकारी देते हुये बताया कि सामाजिक दूरी के सख्ती से अनुपालन एवं सुरक्षा बिंदुओं को लेकर आज से ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी के माध्यम प्रोफेसर कॉलोनी,लोहियानगर सहित आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है ताकि वहां होने वाले सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रख कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।उन्होंने बताया कि ड्रोन को गाँव के विभिन्न हिस्सो में उड़ाया जा रहा है और सम्पूर्ण वस्तुस्थिति का जायजा ड्रोन में लगे कैमरे से लिया जा रहा है। उपायुक्त पासी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें, लॉक डाउन का पालन करें तथा सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। उधर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने जिले में बने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।बताया है कि जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गो जैसे सरकंडा चौक ,रौतारा चौक, मिशन चौक, कारगिल चौक पर पुलिस बल की सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक रमेश ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव कर डयुटी का अनुपालन करने का निर्देश दिया हे।