गोड्डा में अलग.अलग घटना में दो की मौत तीन जख्मी
गोडडा कार्यालय
जिले में आज दो अलग.अलग जगहों पर हुई घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों के मौत होने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवडांड़ थाना क्षेत्र के अगिया मोड़ के पास आज दोपहर बाद हुई दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में केरोबीयन किस्कू 28 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई वही इस घटना में तीन युवक भीम मुर्मू ,दिलीप हांसदा एवं देवी चरण मुर्मू बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया गया कि सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से मृतक युवक को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जख्मी तीनों युवकों को गोडडा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।एक अन्य समाचार में महागामा के नरैनी स्थित गाॅव के पास महागामा की ओर आ रही हाइवा के चपेट में आने से असौता निवासी चंदन रविदास 25 की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मोटरसाइकिल पर सवार था।बताया गया कि मृतक चंदन रविदास ससुराल जा रहा था जहाॅ नयानगर पंचायत भवन के समीप यह घटना घटना हुई बताया गया कि मौके पर सामने से आ रही हाइवा की चपेट में बाइक आ गई जिससे मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।समाजसेवी राजीव रंजन ने बताया कि महागामा में अनियंत्रित हाइवा ने असौता निवासी चंदन की शादी कुछ माह पूर्व हुई थी। विदित हो कि महागामा केंचुआ चौंक से नरैनी मोड़ तक सैंकड़ों हाइवा प्रतिदिन तीव्र गति से चलने के कारण लोग पूर्व में कई बार नो इंट्री की मांग प्रशासन से की है वही पूर्व में भी कांग्रेस विधायक दिपीका पांडे सिंह के मांग पर तत्कालीन एसडीओ महागामा संजय पांडे ने उपायुक्त के निर्देश पर महागामा में नो इंट्री का अनुसंशा भी किया था लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात निकला। विदित हो कि बेवजह सड़क किनारे भारी वाहनों के लगाने से नरैनी व महागामा के बीच दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।