गोड्डा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशी की मौत
गोडडा कार्यालय
बसंतराय प्रखंड के डेरमा गॉंव में बुधवार को दोपहर उस समय कोहराम मच गया जब एक साथ तीन मवेशी की मौत होने और चरवाहे के अचेतावस्था में खेत में पड़े रहने की जानकारी गाॅव वालों को मिली। मालूम हो कि बुधवार को दोपहर में जमकर बदरा बरसी जिससे किसानों का मन मष्तिष्क हर्षित हो गया लेकिन इसी बीच जोरदार ठनका ने तीन अलग-अलग परिवारों के बीच कोहराम मचा दिया। बताया गया कि तीनों परिवारों के रोजी-.रोटी का माध्यम बना गाय आकाशीय बिजली के गिरने से काल के गाल में समा गया वहीं गाय को चरा रहे चरवाहे भी ठनका के कारण अचेत हो गये । बताया जा रहा है कि इस मौके पर सुरेश मण्डल,श्री राय और घुंघरू राय नामक व्यक्ति बहियार में मवेशी चरा रहे थे इसी बीच वर्षा होने लगी जहाॅ वर्षा से बचाव हेतु तीनों व्यक्ति खेत में ही बांस के वृक्ष के निचे छीप गये इसी बीच एक जोरदार आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीनों मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जहाॅ सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार को पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी गयी जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घटना को संज्ञान में लेकर आगे की प्रक्रिया करने की बात कही।