गोड्डा में ईद का त्योहार सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न
गोड्डा कार्यालय
जिले भर में आज ईद का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । इस मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ईद की नवाज अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी । ईद के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा एतिहात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा ईद को शांति और सदभाव पूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर पूरे जिले में 127 स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स, आई आर बी और सेट के जवानों को अलग.अलग जगहों पर तैनात कर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर चौकसी बरती जा रही थी । जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश स्वयं स्थिती पर निगरानी करते देखे गये तो वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एके सिंह और अनुमंडल पुलिस अधिकारी मुख्यालय के के सिंह लगातार अपने क्षेत्र में दौरा कर स्थिति पर निगरानी करते देखे गए।इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।फिलहाल जिले में सौहार्दपूर्ण वातावारण में ईद का त्योहार मनाये जाने से जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मावलंबियों को बधाई दी है।