गोड्डा में कलाप्रेमियों ने दी बासु दा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

0

गोड्डा कार्यालय

स्थानीय कला प्रेमियों ने रविवार शाम यहाॅ एक शोक सभा आयोजित कर दिग्गज फ़िल्म निर्माता निदेशकए पटकथाकारए लाइब्रेरियन एवं कार्टूनिस्ट  93 वर्षीय बासु चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी । जिला के कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने स्वण् चटर्जी के सफलतम जीवन यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि रजनीगंधाए छोटी सी बातए चितचोरए खट्टा.मीठाए दिल्लगीए बातों.बातों मेंए मनपसंदए शौकीनए चमेली की शादीए गुदगुदी जैसी दर्जनों कालजयी फिल्में दे गए तथा बासु दा के निधन के साथ ही हिंदी सिनेमा का मध्यवर्गीय पहचान चला गया और उनमें साधारण शक्ल.सूरत वाले रंगमंच से जुड़े कलाकारों को लेकर कहानी को किरदार में बदलने की अद्वितीय क्षमता थी। सभा के अंत में श्री झा के साथ उपस्थित सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा, आशुतोष झा, अखिल कुमार झा, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, सुभाष चन्द्र दास, मनीष चौधरी, दयाशंकर एवं राजा सिंह ने बासु दा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजिल दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *