गोड्डा में कोरोना का कहर तेजी से जारी

0

गोडडा कार्यालय

जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का दौर तेजी से बढ़ने लगा है ऐसी स्थिती में लोगों में जागरूकता नहीं होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 1 सप्ताह में दो सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गई है। सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा के मुताबिक गोड्डा सहित पोड़ैयाहाट एवं महागामा प्रखंड के शहरी क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा  इन दिनों कोरोना की जांच में तेजी लाई गई है उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड. अस्पताल में भर्ती कर रोगियों के इलाज पर विशेष रूप से इंतजाम किया गया है। फिलहाल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने की सूचना सिविल सर्जन ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *