गोड्डा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से मचा कोहराम पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 384
गोड्डा कार्यालय
गोड्डा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण जिले में कोहराम मच गया है l सिविल सर्जन शिवप्रसाद मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 341 बताई गई है l उन्होंने बताया कि आज मिले जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक मामले जहां मुख्यालय में मिले हैं वही पोड़ैयाहाट, महागामा और पथरगामा आदि प्रखंडों से भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है l मालूम हो कि कल मंगलवार को देर शाम 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि सिविल सर्जन द्वारा की गई थी जिसमें आठ मामले स्थानीय जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय एवं आठ मामले मेहरमा थाना में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर एवं जमादार के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों में पाया गया है l सिविल सर्जन के अनुसार कल पाए गए जांच रिपोर्ट में लगभग सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सिकटिया स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है l फिलहाल लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी से लोगों में जहां कोहराम मच गया है वही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है l