गोड्डा में कोरोना से जंग जीते 52 कोरोना मरीजों की हुई विदाई 6 नए कोरोना मरीज मिले

0

पोड़ैयाहाट से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

पोड़ैयाहाट स्थित मर्सी कोविड अस्पताल से 15 कोरोना मरीजों को कोरोना से जंग जीत कर एम्बुलेंस से ससम्मान उनके घर के लिये भेज दिये जाने की सूचना मिली है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पूनम रानी के आदेशानुसार  बीपीएम अभिषेक कुमार एवं इंचार्ज सिस्टर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल पोड़ैयाहाट ने कोरोना से जंग जीते 15 लोगों को पुष्प गुच्छ अर्पित कर फेयरवेल देकर सभी को उनके घर के लिये एम्बुलेंस से रवाना किया। बताया गया कि बीपीएम के द्वारा सभी 15 मरीजों को 14 दिनों तक घर मे रहने तथा सामाजिक दूरी एवं नियमित मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई। बीपीएम श्री कुमार ने बताया कि आज कुल 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जबकि वर्तमान समय मे मर्सी हॉस्पिटल पोड़ैयाहाट में 7 कोविड मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज चल रहा है।

सिविल सर्जन शिवप्रसाद मिश्रा ने बताया कि गोड्डा स्थित सिकटिया कोविड अस्पताल से भी मंगलवार को 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से मुक्त कर दिया गया है l सिविल सर्जन के मुताबिक जिले भर में आज जहां 52 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं वही गोड्डा सदर अस्पताल के ट्रूनेट मशीन में जांच के दौरान 6 कोरोना कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं l

सिविल सर्जन ने बताया कि आज पाए गए मरीजों में गोड्डा, महागामा एवं पोड़ैयाहाट में पाए गए हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *