गोड्डा में तीन वर्षों से जलापूर्ति हेतु बिछाए जा रहे पाइपलाइन में लूट का खेल बदस्तूर जारी

0

महामारी और बरसात के बावजूद पाइप लाइन बिछाने के नाम पर गड्ढा किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश

गोड्डा कार्यालय

जिले में घर-घर जलापूर्ति किये जाने हेतु  पिछले तीन वर्षों से लगी जुड़को कंपनी द्वारा  पाईप लाईन बिछाने लूट का खेल जारी रखे जाने से लोगों में भारी आक्रोश होने का समाचार मिला है । बताया जाता है कि जिले में सुंदरडेम से घर-घर जलापूर्ति करने के नाम पर पाइप बिछाने के कार्य से लोगों का घरों से निकलना जहां मुश्किल हो गया है वही मोहल्ला वासी पाइप बिछाने के कारण सड़कों पर गड्ढा कर दिए जाने से खासा परेशान हैं । मालूम हो की जुड़को कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य रॉकड्रील कंपनी और साईं कंस्ट्रक्शन को दिया गया है जो पिछले तीन वर्षों से पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जहाॅ लूट में मशगुल है वहीं आजतक जिलावासियों को एक बूंद पानी नहीं देकर उल्टे पाइप लाइन बिछाने के नाम पर मनमाने ढंग से यत्र-तत्र गड्ढा बनाकर लोगों को सकते में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक गत दिनों नगर उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने उपायुक्त किरण पासी को एक पत्र देकर पाइप लाइन बिछाने के नाम पर की जा रही मनमानी पर रोक लगाने के साथ संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की थी जहां उपायुक्त ने स्थिति की गंभीरता से लेते हुए सचिव नगर विकास विभाग को एक पत्र भेजकर पिछले तीन वर्षों से पाइप लाइन बिछाने के नाम पर बरती जा रही उदासीनता पर कार्रवाई करने हेतु एक पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया था। बताया गया कि उपायुक्त के संज्ञान लिये जाने के बाबजूद भी आजतक संबंधित संवेदक द्वारा की जा रही मनमानी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के परिणाम स्वरूप आज कोरोना महामारी और हो रही बरसात के कारण लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में आज इस संवाददाता द्वारा उपायुक्त को जानकारी लिये जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की सूचना के बाद नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed