गोड्डा में दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू और कृष्णा बिहार से गिरफ्तार
गोडडा कार्यालय
मुख्यालय स्थित कझिया नदी से सटे एक सैलून में दिनदहाड़े हुई गोलीकांड की घटना में मुख्य आरोपी गुड्डु सिंह एवं कृष्णा सिंह की गिरफ्तारी कर घटना में संलिप्त पाॅचों अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी सॅलता हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के अनुसार गत 30 सितंबर को दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड की घटना में सैलून संचालक निरंजन ठाकुर और विनय पासवान की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी जहाॅ घटना के बाद मृतक पासवान के पिता के बयान पर इस मामले में पांच अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन अभियुक्त नामजद बनाए गए थे जबकि दो अज्ञात थे । पुलिस अधीचक के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू की गई अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को गोड्डा से जहां गिरफ्तार कर लिया वही एक अन्य अभियुक्त को अवैध हथियार और पाॅच जींदा गोली के साथ बिहार के शंभूगंज थाने से गिरफ्तार किए जाने के बाद अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि सदर एसडीपीओ आनंद मोहन और नगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में घटना में मुख्य रूप से आरोपी नीरज सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और कृष्णा सिंह को भागलपुर जिले के गौघट थाना अंर्तगत किशुंदासपुर गांव से गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में हत्या का कारण मृतक पासवान द्वारा रंगदारी, छेड़छाड़, धमकी और अभद्र व्यवहार किए जाने की जानकारी दी गई। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि सैलून संचालक को गोली धोखे से लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई । उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हत्या में आरोपी पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जाने के बाद राहत की सांस ली है।