गोड्डा में नदी के तेज धारा में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

0

गोड्डा कार्यालय

जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत नारायणी नयानगर के बीच स्थित डोभडीह नदी में डूबने से आज दो सगे सगे भाइयों की मौत होने का समाचार मिला है l घटना के संबंध में बताया गया है की नारायणी गांव के 12 वर्षीय मो मुन्तजिर नदी में नहाने गया था जहां नदी में पानी की तेज धार होने की वजह से डूबने लगा। इसी क्रम में बगल खेत में काम कर रहे 28 वर्षीय पप्पू एवं 20 वर्षीय साजो ने बच्चे को चीखते- चिल्लाते बचाने के उद्देश्य से नदी में उतर गए और डूबते बच्चे को पकड़ कर किनारे फेंक दिया l बताया गया कि बच्चे को बचाने के क्रम में नदी में उतरे साजो को डूबते बड़ा भाई पप्पू भी नदी में कूद गया लेकिन नदी की तेज उफान से बाहर नही निकल पाया जिससे दोनों भाई की मौत पानी में डूबने से हो गई lघटना के बाद बगल में धान की रोपनी कर रही महिलाओं ने दोनों भाइयों को नदी में डूबते देखकर शोर मचाने किनारे पड़े एक भाई को बेहोशी की हालत में पानी से खींच कर बाहर निकाला। बताया गया कि इसी क्रम में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों भाई की खोजबीन शुरू कर दी और घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी जहां सूचना पर हनवारा थाना एवं महागामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची l फिलहाल ग्रामीणों द्वारा लगभग 6 घंटे तक खोजबीन किए जाने के बाद मृत दोनों दोनों सगे भाई का शव नदी से निकाल लिया गया है l समाचार लिखे जाने तक पूर्व में डूब रहे मोहम्मद मुंतजीर का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य बताई गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *