गोड्डा में पदस्थापित जेएसआई के बाद उसकी पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव पोड़ैयाहाट थाना को सील किए जाने के बाद राजस्व भवन बना थाना
गोड्डा कार्यालय
29 जून
गत दिनों पोड़ैयाहाट थाना में पदस्थापित एक जेएसआई के कोरोना पॉजिटिव मामले के खुलासे के बाद आज जेएसआई की पत्नी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है lसिविल सर्जन शिवप्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पोड़ैयाहाट थाना में पदस्थापित एक जेएसआई के संक्रमित होने के बाद उसके परिवार के सैंपल को जांच हेतु बाहर भेजा गया था l उन्होंने बताया कि आज मिले जांच रिपोर्ट में जेएसआई की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है lसिविल सर्जन के मुताबिक पोड़ैयाहाट थाना को तत्काल सील कर स्थानीय राजस्व भवन में थाना को शिफ्ट करा दिया गया है तथा प्रभावित क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है l फिलहाल चिकित्सकों ने जेएसआई की पत्नी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है l मालूम हो कि कल रविवार को सात कोरोना से नेगेटिव हुए मरीजों को प्रशासन द्वारा उनके घर के लिए विदा कर दिया गया था l