गोड्डा में प्रशासन की सर्तकता से सीमा क्षेत्र से आवाजाही में लगी रोक
गोड्डा कार्यालय
पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने आज यहाॅ जानकारी देते हुये बताया कि जिले के बिहार के सीमा से सटे क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही में कमी हुई है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की सख्ती से जिले के सीमा क्षेत्र से सटे भागलपुर-बांका बिहार क्षेत्र से आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के मरीजों में हो रही इजाफा के कारण ऐतिहात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की सीमा से सटे बिहार के भागलपुर मे लगभग 1200 तथा बांका में लगभग 300 संख्या में कोरोना संक्रमित के मामले आ चुके है फलस्वरूप जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों से बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलने के लिये लोगों को पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।