गोड्डा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त
गोड्डा कार्यालय
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद जिला प्रशासन कोरोना के बचाव और रोकथाम को लेकर पूरी तरह अलर्ट हो गई है। जिले में बढ़ रहे संक्रमण के कारण जिला मुख्यालय में अबतक 11 क्षेत्रों को जहां कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है वही जिले के सीमा क्षेत्रों पर बने चेक नाका पर भी पुलिस सक्रिय होकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है । बताया गया है की जिला प्रशासन द्वारा लोगों के मास्क नहीं पहनने पर आर्थिक आर्थिक दंड देने की घोषणा करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की जा रही है बावजूद शहर से लेकर विभिन्न प्रखंडों में लोगों में जागरूकता का अभाव बना हुआ है । फिलहाल कोरोना से तक हुई दो मौत के बाद प्रशासन का रवैया बदला बदला सा नजर आने लगा है। इस बीच आज शाम मुख्यालय स्थित कारगिल चौक पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी कि संजय कुजूर के द्वारा सघन वाहन अभियान चलाकर दर्जनों लोगों को से जुर्माना की राशि वसूल की गई वहीं लोगों को मास्क पहने पहने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का निर्देश दिया गया।एक अन्य समाचार में सिविलसर्जन एस पी मिश्रा के निर्देश पर आज शहर के वार्ड 06 में शिविर आयोजित कर कोरोना जाॅच का कार्यक्रम आयोजित किये जाने का समाचार मिला है। बताया गया कि जाॅच के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसाईयों के कुल एक सौ लोगों के सैंपल जांच मे लिये गये।