गोड्डा में मास्क नहीं पहनने वालों की अब खैर नहीं पुलिस करेगी मुकदमा
सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में करना होगा पालन
गोड्डा कार्यालय
जिले में बिना मास्क पहने सड़क पर निकलने वालों की अब खैर नहीं रहेगी और पुलिस अब सड़कों पर बिना मास्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अक्सर ऐसा देखा जा रहा है की लोग सुरक्षा को लेकर मास्क की जहां अनदेखी कर रहे हैं वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।ऐसी स्थिती में कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम को लेकर अब आम लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य हो गया है । उन्होंने बताया कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों लोगां के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कठोर कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया है । पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिला प्रशासन 10 जून से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने तथा मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी। मालूम हो कि जिले भर में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है ऐसी स्थिति में 10 जून के बाद यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क और शोषण डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए पाए गए तो वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी । बताया कि इस संबंध में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा निर्देश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध निगरानी जारी है ।उन्होंने जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील कर कहा कि लोगों को जागरूक करने हेतु जिले भर में प्रचार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।