गोड्डा में लगातार स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीज

0

  679 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में 613 मरीज हुये स्वस्थ तीन की कोरोना से हुई मौत

गोडडा कार्यालय

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां दिनोंदिन बढ़ रही है वही संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ने का समाचार है। सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा के मुताबिक जिले में अब तक कुल 679  कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज हेतु सिकटिया स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया जहां 613 मरीज अब तक स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने अपने घरों के लिए विदा कर दिए गए हैं । बताया गया कि वर्तमान में कुल 63 मरीज इलाज हेतु कोविड अस्पताल में भर्ती है । सिविल सर्जन के मुताबिक जिले में अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या तीन बताई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रायः हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाते हैं जिसमें पिछले 24 घंटे में जिले में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए  गए हैं । बताया कि मंगलवार को नौ मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें उनके घर के लिए विदा कर दिया गया है तथा पिछले 24 घंटे में पाये गये 19 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को सिकटिया स्थिति कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद मरीजों के बड़े संख्या में स्वास्थ्य लाभ लिए जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है।उधर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं जिससे संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके तो दूसरी तरफ उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा कोरोना पाॅज्टििव मरीजों के ईलाज के लिये बनाये गये कोविड अस्पताल की लगातार मोनेटरिंग किये जाने की सूचना मिली है ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सभी आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed