गोड्डा में व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री से दुकान खोलने की मांग की
गोड्डा कार्यालय
गोड्डा जिले के व्यवसायियों ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज एक पत्र भेजकर सरकार के आदेश से वंचित दुकानों को खोलने की मांग की है। इस संबंध में चेंबर के प्रीतम गाड़िया सहित शहर के व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त आवेदन में बताया है कि अन्य राज्यों में लॉक डाउन 3 एवं लॉक डाउन 4 से ही सभी प्रकार की दुकानें खुल रही है परंतु हमारे राज्य में सबसे कम संक्रमण होने के बावजूद कुछ दुकानों जैसे कपड़ा रेडीमेड जूता चप्पल मनिहारी प्रिंटिंग प्रेस एवं अन्य को खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके कारण सभी व्यवसायियों पर आर्थिक बोझ के अलावा पारिवारिक खर्च, सहकर्मी का परिवार ,दुकानों का भाड़ा, बैंक का ब्याज एवं अन्य खर्चों के कारण व्यवसायियों का आर्थिक संतुलन बिगड़ रहा है। पत्र में बताया है कि दुकानों के बंद रहने के कारण जहां सामान खराब हो रहे हैं वही व्यवसाय प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे हैं । मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में शहर के व्यवसायी संजय साह, मनोज भारती ,सचिन टेकरीवाल,विरू टेकरीवाल, मनोज बजाज,देबाशीष बजाज, आयुष भगत, राजेश टेकरीवाल,राधे साह, मनिहारी व्यवसायी संदिप गाडिया, जुता दुकान मो0 जावेद, मुनटुन एवं सभी दुकानदारों ने दुकान खोलने की गुहार लगाई है।