गोड्डा में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग तेज गुरुवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
गोड्डा कार्यालय
जिले में गुरुवार को 14 लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 427 हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा मंडल कारा में तकरीबन 3 सौ कैदियों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जेल में ही बंदियों का इलाज किया जा रहा है वही बताया गया है कि सिकटिया स्थित कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाकर 240 कर दी गई है l सूचना के मुताबिक इंडिया रिजर्व बटालियन के 20 जवान फिलहाल कोरोना वायरस की चपेट में हैं वही मेहरमा प्रभाग के एक पुलिस निरीक्षक समेत स्थानीय थाना के आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के 8 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आकर इलाजरत हैं। फिलहाल जिला मुख्यालय में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के बुद्धिजीवियों ने उपायुक्त से जिला मुख्यालय में लॉक डाउन की मांग की है l