गोड्डा में 8 प्रवासी मजदूर हुए होम क्वॉरेंटाइन
गोडडा कार्यालय
समीपवर्ती जिलों से गोडडा पहूॅचे कुल 8 प्रवासी मजदूरों को गोड्डा कॉलेज में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेज दिया गया ।बताया गया कि सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देश पर मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया तथा श्रमिकों को होम क्वॉरेंटाइन हेतु उनके घरों मे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 14 दिनों तक घरों में रहने की सलाह दी गई। सूचना के मुताबिक श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उनके हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई। मौके पर प्रशासन के पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।