गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला में कोरोना पॉजिटिव की नहीं हुई पुष्टि जिला वासियों ने ली राहत की सांस
गोड्डा कार्यालय गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला के जांच में कोरोना संदिग्ध पाए जाने मामले का आज पटाक्षेप हो गया l मालूम हो कि गुरुवार को जांच के दौरान उक्त महिला में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का संदेह चिकित्सकों ने जाहिर किया था परिणाम स्वरूप महिला का सैंपल जांच हेतु धनबाद पीएमसीएच भेजा गया था l मालूम हो की गुरुवार को महिला की जांच के बाद पॉजिटिव की खबर सोशल मीडिया से लेकर अन्य मीडिया द्वारा प्रसारित किए जाने के बाद जिले में भय का माहौल व्याप्त हो गया था लेकिन महज 36 घंटे के अंदर धनबाद से महिला का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला वासियों ने राहत की सांस ली है l
शनिवार को सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि इस प्रकार अभी तक गोड्डा जिले में कोई भी कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं तथा गोड्डा जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त है । उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया से अपील कर कहा कि भ्रामक खबर नहीं फैलाएं जाएं इससे लोगों में डर का माहौल पैदा होती है। कहा कि अधिकारिक पुष्टि होने के बाद ही कोई खबर को मीडिया में प्रचारित किए जाएं अन्यथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।