गोमो की फुटबॉल खिलाड़ी को उपायुक्त ने प्रदान किया ₹15000 का चेक

0

जीवन में आगे बढ़ने के लिए दी शुभकामनाएं

गोमो के लक्ष्मीपुर ग्राम की फुटबॉल खिलाड़ी आशा कुमारी को उपायुक्त श्री अमित कुमार ने उनके आवासीय कार्यालय में रविवार को ₹15000 का चेक प्रदान किया। चेक प्रदान करने के बाद उपायुक्त ने आशा कुमारी की उपलब्धियों को जानकर कहा कि आप बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी है। नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का लक्ष्य रखें। भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने आशा कुमारी के कोच श्री उदय मिश्रा की भी सराहना की।

उपायुक्त ने आशा कुमारी से उनके परिवार के बारे में चर्चा की। आशा कुमारी ने बताया कि उनकी मां आंगनबाड़ी सेविका थी और अब काम नहीं करती है। पिताजी श्री दिलु राम महतो भी फुटबॉल खिलाड़ी थे। वर्ष 2002 में उनका निधन हो गया। उपायुक्त ने जब पूछा कि मां को विधवा पेंशन मिलता है या नहीं, तब आशा कुमारी ने कहा कि मां को विधवा पेंशन मिलता है।

चेक मिलने के बाद 20 वर्षीय आशा कुमारी ने कहां की इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह लगातार अपना अभ्यास जारी रखेगी। देश की सेवा के लिए लगातार तत्पर रहेगी। साथ ही बताया कि उसके दो भाई एवं तीन बहन भी फुटबॉल खिलाड़ी है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में गोवा, 2016 में नई दिल्ली, उड़ीसा के कटक, 2017 में पंजाब, रांची, कटक तथा भुवनेश्वर, 2018 में भूटान के थिंपू, 2019 में अमृतसर और भुवनेश्वर में आयोजित विभिन्न फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।

अक्टूबर 2019 में भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी (ईस्ट जोन) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहीं 2017 में भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी (ईस्ट जोन) प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। भूटान, पंजाब एवं रांची की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था।

इस मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, धनबाद के सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार, आशा कुमारी के कोच श्री उदय मिश्रा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed