गोल्फ ग्राउंड में परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण
गोल्फ ग्राउंड में परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण,गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त करेंगे झंडोत्तोलनधनबाद। सोमवार को गोल्फ ग्राउंड में परेडपूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में होने वाले मुख्य समारोह में परेड के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। झांकी प्रदर्शन के लिए निदेशक एनईपी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला अग्रणी बैंक, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, वन, टाटा स्टील जामाडोबा, गव्य व मत्स्य, पुलिस तथा अग्निशमन विभाग द्वारा झांकियां निकाली जाएगी। डीएपी तथा सीआईएसएफ के दो-दो प्लाटून, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआरपीएफ तथा होमगार्ड के एक-एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे। मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारी कर्मियों, खेल, सामाजिक कार्य व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, साक्षरता वाहिनी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, एएनएम, पीडीएस डीलर, चौकीदार, बीएलओ, स्वच्छ भारत अभियान में कार्यरत कर्मी को सम्मानित किया जाएगा। गोल्फ ग्राउंड आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर एवं फेस मास्क की व्यवस्था रहेगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बुजुर्ग एवं बच्चों को अपने घर पर ही रह कर गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की गई।मुख्य समारोह में उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा सुबह 9:00 बजे तथा समाहरणालय में 10:10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। एसएसपी द्वारा एसएसपी कार्यालय में 10:20 बजे, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ द्वारा 10:30 बजे, मिश्रित भवन में 10:40 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में एसडीओ द्वारा 10:50 बजे, पुलिस लाइन में एसएसपी द्वारा 11:00 बजे तथा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा गांधी सेवा सदन में 11:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।