गोविंदपुर प्रखंड के कंटेनमेंट जोन में खोला गया कंट्रोल रूम
दूध, राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जारी किया गया मोबाइल नंबर
गोविंदपुर प्रखंड के दुमदुमी ग्राम में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त श्री अमित कुमार ने कंटेनमेंट जोन के सभी निवासियों को तत्काल प्रभाव से अपने घरों में ही रहने का तथा क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही 24 x 7 कार्यरत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष से दूध, दवा, राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष में नरेश कुमार रवि 9031133827, ननद लाल प्रसाद 9334710437 तथा जमरूदीन अंसारी 9931350368, 6200236231 लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दूध के लिए रोहित मंडल 9693481973, गंगाधर गिरी 7488063122, दवा के लिए फिरोज अंसारी 9110945807, सरफुद्दीन अंसारी 8207393801, रुस्तम अंसारी 6204125312, समरूद्दीन अंसारी 6299525379 तथा जाकिर 7979936913, राशन के लिए अयुब अंसारी 7250233614, तैयब अंसारी 9006750417, सत्य नारायण गोस्वामी 9798539723, लाल मोहम्मद अंसारी 9939564523, रशिद अहमद 9771085397, इकबाल अंसारी 6299456637, सब्जी एवं फल के लिए नासीर अंसारी 7061294736, मजीद अंसारी 8227068683, भगवान गिरी 9572258630, शाहबुद्दीन अंसारी 9507180680, गैस सिलेंडर के लिए कुतुबुद्दीन अंसारी 9263733244, पीडीएस के लिए जमशेद अली अंसारी 9279551845, पशुचारा के लिए हाजत तशीश अंसारी 8969129098 एवं पैसा निकासी के लिए सीएसपी हरेश 9631402238, बीरबल 8210792117 तथा असलम 9572412845 से लोग संपर्क स्थापित कर सकते हैं।