ग्रामीणों ने जबरन भूमि अधिग्रहण कर कोयला खुदाई करने का लगाया आरोप
गोड्डा कार्यालय
जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीहा गांव के ग्रामीणों द्वारा राजमहल परियोजना प्रबंधन पर रैयतों के सहमति के बिना जबरन उनकी जमीन पर खुदाई कर कोयला निकालने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि खदान को आगे बढ़ाने के लिए बसडीहा के रैयतों के साथ राजमहल परियोजना द्वारा जमीन अधिग्रहित किया जाना है लेकिन प्रबंान द्वारा इस संबंध में अभी तक रैयतों से किसी प्रकार की वार्ता नहीं की गई है और परियोजना में कतिपय कुछ लोगों द्वारा रैयतों को लालच देकर जमीन अधिग्रहण कराया जा रहा है। मालूम हो कि ललमटिया स्थित कोयला खदान में लगातार चल रहे कोयला खुदाई कार्य से उक्त गांव के लोग लगातार मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, गांव में पीने के पानी का कोई स्रोत नही बचा है वही गांव के सटे खदान में रात दिन हो रहे ब्लास्टिंग से घरों के गिरने की प्रबल संभावना बन गई है। रैयतों के मुताबिक कोयला खादन बसडीहा गांव के करीब पहुंच गया है बावजूद प्रबंधन द्वारा भु-दाताओं के विस्थापत को लेकर कोई उचित व्यवस्था नहीं कर मनमाने ढंग से जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों तथा खासकर आदिवासी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है ।