ग्रामीणों ने श्रमदान कर रोपनी के लिए किया पानी की व्यवस्था

0

बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट

जिले के बसंतराय प्रखंड के कैथपुरा  पंचायत के नौ मौजा में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर पटवन के लिए पानी का बंदोबस्त कर अपने खेतों में धान बोने की तैयारी शुरू कर दिए जाने का समाचार मिला है । बताया जाता है कि बसंतराय प्रखंड के किसानों की इस दुर्दशा से लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है । बसंतराय प्रखंड के किसानों ने बताया कि पटवन के लिए पानी का बंदोबस्त कर अपने धान की फसल  की तैयारी करने का यह मौका पहला बार नहीं है बल्कि यहां हर वर्ष अलग.अलग मौजा के किसानों के लिए खेती पूर्व एक जिम्मेवारी बन जाती है। क्षेत्र के किसानों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर कहा कि आए दिन सोशल मीडिया पर फोटो डालकर विकास की बात करने वाले जनप्रतिनिधि क्षेत्र में वोट की राजनीति कर अपनी स्वार्थ पूर्ति में लगे हैं । ग्रामीण मुर्शीद काजी ,मोहम्मद फिरोज ,मोहम्मद तबरेज ,अब्दुल हमीद ,मोहम्मद हाफिज ,मोहम्मद इफ्तिखार ,रईस आलम आदि  ने क्षेत्र में किसानों की हो रही इस दुर्दशा के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया से उठकर धरातल पर आकर कब कार्य किया जाएगा क्षेत्र के किसान इसकी आस लगाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *