ग्राम प्रधान मांझी संगठन की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
ग्राम प्रधान मांझी संगठन को सुदृढ़ बनाने एवं ग्रामीण विकास कार्यों में भागीदारी प्रदान करने को लेकर सोमवार को बासुकीनाथ के पुराना अंचल कार्यालय के समीप प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष महादेव यादव ने प्रदेश सरकार से प्रधानों को प्रदान किए जाने वाले सम्मानित राशि में बढ़ोतरी करने की मांग की। उन्होंने विकास कार्य में प्रधानों की भूमिका को प्रभावी बनाने के लिए सरकार से विचार करने को कहा। बैठक में ग्रामसभा की मजबूती के साथ गांवों में किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने को कहा गया। बैठक में 22 दिसंबर को संगठन की स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए उपस्थित तमाम प्रधानों से भाग लेने की अपील की गई। मौके पर मुंशी मुर्मू ,सूर्यमणि हांसदा, लाबिन हेंब्रम ,राजेंद्र प्रसाद राय ,संजय प्रसाद यादव ,सुनील किस्कू मंगल सोरेन, देवीलाल सोरेन ,मिस्त्री हेंब्रम ,सहदेव टूडू सहित संगठन के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया।