ग्राहकों को रेडीमेड गारमेंट्स एवं फुटवियर बदलने, वापस करने या ट्रायल करने की नहीं है अनुमति
रेडीमेड गारमेंट्स एवं फुटवियर खरीदने वाले ग्राहकों को खरीदे गए सामान को बदलने या वापस करने या ट्रायल करने की अनुमति नहीं दी गई है।
इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए रेडीमेड गारमेंट और फुटवियर खरीदने वाले ग्राहकों को सही माप के अनुसार ही सामान खरीदना पड़ेगा। किसी को ट्रायल करने की अनुमति नहीं होगी।
एक बार सामान खरीदने के बाद गलत माप होने के कारण वे उसे बदल भी नहीं सकेंगे। इसके लिए दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया है। सभी रेडीमेड गारमेंट एवं फुटवियर दुकानदारों को इस आशय की सूचना अपने दुकानों में लगानी होगी।
अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए उपरोक्त निर्देश सभी रेडीमेड गारमेंट एवं फुटकर दुकानदारों को दिया गया है। ग्राहकों को भी निर्देश दिया जाता है कि वे खरीदारी करते समय सही माप के गारमेंट्स एवं फुटवियर अपने माप के अनुसार खरीदें। ग्राहकों को इसके ट्रायल की अनुमति नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि दुकानों में ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करना, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना, हर 2 घंटे के अंतराल पर दुकान के मुख्य द्वार के हैंडल, कैश काउंटर, वैसे सभी स्थान जहां लोगों के छुने की आशंका हैं, दुकान की फर्श को नियमित रूप से साफ करना होगा। ग्राहकों को एवं दुकानदार को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा।