चंद घंटे के अंदर तीन बच्चों की एसएनएमएमसीएच में मौत, परिजन ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद : धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था का हाल बेहाल है। मंगलवार की रात को एक ही दिन में चंद घंटे के अंतराल में तीन बच्चों की मौत शिशु रोग विभाग में हुई थी। तीन बच्चों के मौत होने की घटना से अस्पताल में खलबली मच गई।बच्चों के माता पिता परिजन शिशु रोग विभाग के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे। मृतकों में दुहाटांड़ निवासी गोपाल रजक की दो साल की पुत्री दिव्या कुमारी, दुमका निवासी मो. वजीर अंसारी का नवजात व सिन्दरी निवासी अंशु देवी का नवजात शामिल था।

दुहाटांड़ मृतक बच्ची के माता व परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बच्ची को सांस लेने की तकलीफ थी। पिछले बुधवार को इलाज के लिये एडमिट करवाये थे। इस दौरान सभी के साथ हँस खेल रही थी। चिकित्सक ने ऑपरेशन की सलाह दी थी। ऑपरेशन के बाद और ऑपरेशन से पहले यह बच्चा हंस खेल रहा था। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी मृत्यु हो गयी। इसमें चिकित्सक की पूरी तरह से लापरवाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *