चतुर्थ इमेजिंग एक्सपो के दूसरे दिन फोटोग्राफरों को कई जानकारियाँ दी गई

0
चंदन पाल की रिपोर्ट
रांची: रांची के खेलगाॅंव स्थिति टाना भगत इंडोर स्टेडियम में झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय”चतुर्थ इमेजिंग एक्सपो” आज दूसरे दिन मेले में झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ नेपाल,बिहार, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों से भी फोटोग्राफर पहुंचे।
चौथे झारखंड इमेजिंग एक्सपो में प्रतिदिन दैनिक फोटोग्राफी कार्यशाला, फ्री कैमरा चेक अप कैंप,दैनिक फैशन शो, प्रतिदिन नि:शुल्क बस सेवा के साथ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।यहां मुख्यतः निकॉन फ्यूजीफिल्म, पैनासोनिक, इप्सन, एचपी, ड्रोन वीडियो कैमरा ,स्टील कैमरा ,सब्लीमेशन , फोटो बुक कंपनी, वीडियो एवम फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर व अन्य सारी सामग्रियां मिल रही है। आयोजन में रांची, जमशेदपुर ,देवघर , चतरा , धनबाद ,कोडरमा ,लोहरदगा, रामगढ़ ,बोकारो, गिरिडीह , गुमला , सरायकेला ,गोड्डा, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग व अन्य जिले के फोटोग्राफर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के संरक्षक बापी घोषाल ,अध्यक्ष चंदेश्वर पंडित, उपाध्यक्ष शिव राम गुप्ता , बिरजू कुमार , महासचिव उपेंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय , सुनील कुमार एवं सभी जिले के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed