चांदमारी कोलियरी के काली मंदिर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
सरकार स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए जितने भी दावे कर ले, लोगों को गर्मियों में पेय जल की किल्लत होती ही है। ऐसे में कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं अपने तरफ से पेयजल उपलब्ध करा कर लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराती है। आज झारखंड अभिभावक संघ, धनबाद के अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने एक वर्ष के बाद पुनः पीने का पानी जो कि एक जरूरत है हर आम नागरिक को वो उपलब्ध कराने के लिए काली मंदिर, चांदमारी कोलियरी के पास के लोगों तक पीने का पानी पहुंचाया। चांदमारी कोलियरी क्षेत्र के मुख्य समाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री गुड्डु, राजू, पप्पू सहित कई लोगों ने स्थानीय लोगों को पानी वितरित करने में सक्रिय रहे। कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया कि वहां के लोगों के चेहरे पर पानी की गाड़ी देखते ही खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होने यह भी कहा कि पेयजल वितरण कार्यक्रम हर रोज जारी रहेगा और जहां कहीं भी जरूरत होगी वहां पानी लेकर हमारी टीम पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा मुफ्त में मिलेगी। उन्होंने वहां के आउटसोर्सिंग कंपनी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कंपनियां सिर्फ अपने काम से मतलब रखने में व्यस्त रहती है। वो वहाँ के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध नहीं कराती जो दुर्भाग्यपूर्ण है।