चापाकल मरम्मति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट
जिले के बसंतराय प्रखंड के कैच कैच पूरा कैसे पूरा कैथपूरा गांव के अंसारी टोला में पिछले एक माह से खराब पड़े चापाकल कि मरम्मति कराने की मांग ग्रामीणों ने की है । ग्रामीण कयूम अंसारी ,यूनुस अंसारी ,इकबाल अंसारी, जुम्मन अंसारी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त से चापाकल की मरम्मति की मांग करते हुए कहा कि या चापाकल पिछले एक महीने से बंद पड़ा है परिणाम स्वरूप दो दर्जन से अधिक घरों के लोग पानी के लिए लालायित हो रहे हैं। इसी बीच ग्रामीणों ने संबंधित मुखिया पर चापाकल के मरम्मति की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया से इस संबंध में बार.बार अनुरोध किए जाने के बावजूद भी उनके द्वारा चापाकल की मदद से नहीं कराने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है । बताया गया कि चापाकल की मरम्मति की की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर मरम्मति कराने पर सहमत हुए लेकिन प्राइवेट मिस्त्री के द्वारा बताए खर्च के बाद मरम्मति को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाने का निर्णय लिया है । मालूम हो कि गत दिनों उपायुक्त द्वारा जिले में बंद पड़े सभी चापाकलों की मरम्मति कराने का निर्देश दिए जाने के बाद ग्रामीणों की उम्मीद जिला प्रशासन के प्रति बढ़ गई है। ग्रामीणों ने आज अपनी मांग को लेकर प्रर्दशन करते हुये उपायुक्त से खराब पड़े चापाकल की मरम्मति की मांग की है।